कचना थाना का वारंटी मोटू खान गिरफ्तार

कचना थाना का वारंटी मोटू खान गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | August 22, 2025 7:17 PM

– विभिन्न कांडों में संलिप्तता का आरोपित की काफी दिनों से पुलिस को थी तलाश बारसोई विभिन्न कांड में चार्जशीटेड एवं सजा काट चुके कचना थाना के वारंटी कचना थाना के जोकलबाड़ी निवासी मोईद के पुत्र मोटू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम कार्रवाई कर रही है. कचना थाना अध्यक्ष गौरव कुमार गौरव ने बताया कि वारंटी मोटू खान को कचना कांड संख्या 119/17 दिनांक 12/05/17 धारा 448/341/323/385/379/504/506/34, कचना थाना कांड संख्या 86/04 दिनांक 24/10/04 धारा 147/148/149/341/323/324/379/504/427 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है