वोटर अधिकार यात्रा कुरसेला से कटिहार जिले में करेगा प्रवेश

वोटर अधिकार यात्रा कुरसेला से कटिहार जिले में करेगा प्रवेश

By RAJKISHOR K | August 22, 2025 6:55 PM

कुरसेला वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कुरसेला से कटिहार जिले में प्रवेश करेगी. महागठबंधन कार्यकर्ताओं में उत्साह है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आगमन के उस घड़ी का कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नेशनल हाइवे के किनारे जिला के सीमावर्ती क्षेत्र कटरिया से लेकर समेली और उससे आगे यात्रा में शामिल महागठबंधन के नेताओं का बड़े छोटे पोस्टर लगायें गये है. विधानसभा के अनेकों भावी प्रत्याशियों ने घटक दल के नेता के साथ खुद के तस्वीर का पोस्टर लगा कर स्वागत किया है. मतदाता अधिकार यात्रा के कुरसेला आगमन पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ परिक्षेत्र से बड़ी संख्या में आमलोगों की भीड़ जुटेगी. कांग्रेस सांसद, विधायक, पूर्व सांसद शिरकत करेंगे. वोटर अधिकार यात्रा भागलपुर से एनएच 31 के रास्ते कुरसेला शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचेगा. सीमावर्ती क्षेत्र कटरिया से कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का अगुवानी किया जायेगा. कुरसेला शहीद स्मारक पर आकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आमजनों से मुखातिब होकर मतदाता अधिकार यात्रा के उद्देश्यों पर विचारों को रखेंगे. कुरसेला में राहुल गांधी का पहला आगमन होगा. यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है