घोड़ा को ले दो पक्ष में हिंसक झड़प, गोली से दो लोग घायल
घोड़ा को ले दो पक्ष में हिंसक झड़प, गोली से दो लोग घायल
घोड़ा को ले दो पक्ष में हिंसक झड़प, गोली से दो लोग घायल कटिहार जिले के रोशना थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में दो पक्षों में घोड़ा चराने को लेकर गुरुवार को हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे व गोली भी चली. दोनों पक्षों से दो लोग गोली लगने से घायल हो गये और दो लोग लाठी डंडे से घायल हो गये. घायलों को परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गयी है. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल सागर यादव ने बताया कि तो वह मवेशी चरा कर आ रहे थे. पहले से चल रहे झगड़े को देखने लगे. सरपंच रघुनाथ यादव और उनके बेटों ने उन पर गोली चला दी. उनके घर में भी आग लगा दी. गोली चलने से उसके हाथ में लगी तथा सुभाष यादव भी घायल हो गये. दूसरे पक्ष के घायल प्रेम प्रदीप के परिजनों ने कहा, सागर यादव और शत्रुघ्न यादव के भाइयों के साथ घोड़े को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे देखने के लिए प्रेम प्रदीप गये थे. इसी दौरान सागर यादव के बेटे छोटू यादव ने गोली चला दी. वह गोली प्रेम प्रदीप के पांव में लग गयी जबकि अभिजीत कुमार घायल हैं. कहती हैं थानाध्यक्ष दोनों पक्ष की ओर से मिले आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है मासूम कुमारी, रौशना थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
