कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया

कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया

By RAJKISHOR K | December 28, 2025 7:05 PM

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी लालगंज पंचायत के लाभा चौक पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने पार्टी का 140वां स्थापना दिवस मनाया. कोऑर्डिनेटर अल्तमस दीवान, कांग्रेस उपाध्यक्ष सह उत्तरी लालगंज पंचायत के पूर्व मुखिया सऊद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बताया गया कि जब देश के सभी राजा, महाराजा, बादशाह अंग्रेजी हुकूमत से हार चुके थे. ऐसी परिस्थिति में दूर-दूर तक आजादी की कोई संभावना नहीं देखाई दे रही थी. आज के दिन कांग्रेस पार्टी का स्थापना कर सुनियोजित ढंग से अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ कर सन् 1947 ईस्वी में पूर्ण रूप से भगाया गया था. देश की आजादी से लेकर देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष सऊद आलम ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश की सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. समारोह में केवाला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तारिक अनवर, अशरफुल उर्फ सत्तार, शाहजान, ताजीरुद्दीन, राकेश ठाकुर सहित दर्जनों कोंग्रेस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है