पंचायत भवन निर्माण की निगरानी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
पंचायत भवन निर्माण की निगरानी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
– अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल के साथ सतत निगरानी के निर्देश बारसोई भवानीपुर पंचायत के पुरिया गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. एसडीओ आकांक्षा आनंद के जारी आदेश के अनुसार पंचायत सरकार भवन, भवानीपुर के निर्माण स्थल पर निगरानी के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. आदेश में कहा, 16 दिसंबर 2025 को बीडीओ व सीओ, बारसोई द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल की जांच की थी. जांच में ग्रामीणों ने जल निकासी को लेकर उठाई गई समस्या को गंभीरता से लिया गया. प्रशासन ने समस्या के समाधान की दिशा में पहल करते हुए यह निर्णय लिया कि निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो. दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है. कृषि समन्वयक, बारसोई संजीव कुमार सिंह को अगले आदेश तक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है. थानाध्यक्ष, आबादपुर को निर्देश दिया पंचायत सरकार भवन के सुचारु निर्माण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें और स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाये रखें. अनुमंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा, विवाद या शांति भंग की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी. प्रशासनिक निगरानी में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
