दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड सितम ढाह रही

दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड सितम ढाह रही

By RAJKISHOR K | December 28, 2025 7:07 PM

कोढ़ा लगातार बदलते मौसम व तापमान में आयी भारी गिरावट के कारण पूरे इलाके में ठंड का असर तेजी से बढ़ गया है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. सुबह से लेकर देर शाम तक ठिठुरन का एहसास लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रहा है. खुले इलाकों, बाजार व चौराहों पर सन्नाटा जल्दी पसरने लगा है. शाम ढलते ही चाय की दुकानों पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. ठंड से राहत पाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके तलाश रहे हैं. कहीं लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं तो कहीं चाय का सहारा, जो इस मौसम में सबसे आसान और सुकून देने वाला विकल्प बन गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है