20 हजार का इनामी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार

20 हजार का इनामी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | December 28, 2025 7:03 PM

कटिहार सेमापुर थाना पुलिस ने लूट कांड का उद्वेदन करते हुए छापेमारी कर 20 हजार के इनामी अपराधी को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. 20 नवंबर को वादी सूरज कुमार, पिता रंजीत कुमार यादव, काटाकोश, थाना मनिहारी निवासी ने आवेदन में बताया था कि संध्या लगभग 6ः50 बजे वह पथ्स समूह के सदस्यों से राशि की वसूली कर शाखा की ओर जा रहा था. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार कुल छह अज्ञात अपराधियों ने उसका पीछा किया तथा फायरिंग कर भय दिखाते हुए उससे रसीद, फिंगरप्रिंट मशीन एवं 65,169 लूट कर फरार हो गया. उक्त आवेदन के आलोक में बरारी थाना कांड संख्या-333/24 धारा 310(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापामारी की. छापेमारी के क्रम में इस घटना में संलिप्त 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त गोलू राम उर्फ रोशन राम पिता किशोर राम, भवानीपुर डूबा टोला, थाना सेमापुर (बरारी), जिला कटिहार निवासी को एक कट्टा, दो कारतसू व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गय. गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. इस कांड में पूर्व में तीन अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है