कदवा में नल जल योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित

कदवा में नल जल योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित

By RAJKISHOR K | January 8, 2026 7:23 PM

कदवा प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना का समुचित लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना सही तरीके से संचालन नहीं होने के कारण शुद्ध जल लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. कई पंचायतों में कमोवेश नल जल योजना का यही स्थिति बनी हुई है. विभाग के अधिकारी व ठेकेदार के लापरवाही के कारण सभी घरों में शुद्ध जल नहीं पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक सभी घरों में कनेक्शन नहीं हुआ है. कनेक्शन है वहां पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है. कहीं पाइप लिंकेज नल टूटा होना आम समस्या है. कहीं बीच मे ही पाइप का कट जाना जिससे पानी का रिसाव होना जैसी समस्याएं तो होती रहती है. योजना में मेंटेनेंस की घोर अनियमितता देखने को मिल रही है. ना समय से मशीन को चलाया जाता है ना ही समय से पानी का सप्लाई ही होता है. ऐसी परिस्थिति में नल जल की पानी टंकी सिर्फ शोभा की वस्तु ही बनकर रह गई है. कई टंकी संचालक ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने के कारण पानी का सप्लाई बंद रखता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है