इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग क्रीड़ा महोत्सव आज से
इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग क्रीड़ा महोत्सव आज से
– जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में आयोजित की जायेगी आउटडोर प्रतियोगिता कटिहार कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव उमंग 2026 का शुभारंभ 9 जनवरी शुक्रवार को किया जायेगा. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि इस अवसर पर खेल एवं युवा ऊर्जा का उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित होगा. जहां जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय, कटिहार की प्राचार्या द्वारा उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन स्थल पर फुटबॉल, क्रिकेट एवं एथलेटिक्स जैसी प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उमंग 2026 का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना है. प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
