सरकार की विफलताओं के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
सरकार की विफलताओं के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड में गुरुवार को कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया.अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की. प्रखंड अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. विशेष रूप से बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और आगामी राजनीतिक रणनीति पर गहन मंथन किया. जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संगठनात्मक बैठकें कर रही है. ताकि कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा दी जा सके. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की असली ताकत उसका कार्यकर्ता है. बूथ स्तर तक मजबूत संगठन ही जनता की आवाज को बुलंद कर सकता है. जिलाध्यक्ष ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में चुनाव संपन्न हो चुका है. अब कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर खुलकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी. एनडीए सरकार की नीतियों और कार्यशैली से जनता त्रस्त है. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. अब समय आ गया है कि इन विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस हल्ला बोले और जनता की आवाज बने. सभी प्रखंडों में बैठकें कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. बैठक में प्रहलाद कुमार गुप्ता, सऊद आलम, बैजुद्दीन अंसारी, सेठी, मुजिबुल रहमान, नईम, रूपक, वाशिम, सोनू, सूरज चक्रधारी, व्यास कुमार, शाकिर अली, आजाद, इमाम, अब्दुल, सचिन, दिनेश, सुभाष, बैजू सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
