विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज में उमवि पहाड़पुर को प्रथम व द्वितीय स्थान
प्रखंड संसाधन केंद्र अमदाबाद में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अमदाबाद.
प्रखंड संसाधन केंद्र अमदाबाद में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बेहतर आइडिया देने वाले विद्यालय को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन बीआरसी लेखपाल अवकाश कुमार ने किया. लेखपाल अवकाश कुमार ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी 14 संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने आइडियेशन प्रस्तुत किया. बच्चों के प्रस्तुत आइडियेशन को टीम ने चयन किया. उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में बिना बिजली का पंखा व हाइड्रोपोनिक कृषि आइडियेशन को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर को प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. जल शुद्धीकरण आइडियेशन को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय जंगलाटाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. क्विज प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनता गोपालपुर वर्ग दसम की इंदु कुमारी को प्रथम स्थान व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर वर्ग 8 में साइना शबनमी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. प्रतियोगिता में बेहतर आइडिया का प्रदर्शन करने व क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, डॉ बलराम मंडल, जय शंकर मंडल, प्रभारी प्रधानाध्यापक वसीम रजा व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाले आईडिएशन को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. मौके पर शिक्षक शाह सिकंदर उर्फ जुल्करनैन, ओम प्रकाश रजक, शिवानी गुप्ता, ब्रजेश कुमार, समावेशी शिक्षा से अजहर, डाटा ऑपरेटर विजय कुमार पासवान, गोपी कृष्ण छात्र छात्रा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
