ट्रैक्टर- बाइक की टक्कर में दो युवक घायल

ट्रैक्टर- बाइक की टक्कर में दो युवक घायल

By RAJKISHOR K | November 22, 2025 6:31 PM

कुरसेला एसएच -77 पर नवाबगंज महंथ स्थान के समीप शुक्रवार देर शाम ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बाइक सवार को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. घायल युवकों में मिथुन कुमार (30) मनीष कुमार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का निवासी है. बाइक सवार दोनों युवक कुरसेला से शादी का कार्ड वितरण कर डुमरिया लौट रहा था. इसी बीच नबाबगंज महंथ स्थान के समीप बाइक सवार की विपरित दिशा से गुजर रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. घायल युवकों में मिथुन कुमार की गंभीर स्थिति बनी हुई थी. जिसे पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर, बाइक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है