सेवानिवृति पर दो चौकीदारों को दी गयी विदाई
सेवानिवृति पर दो चौकीदारों को दी गयी विदाई
कोढ़ा कोढ़ा थाना परिसर में सोमवार को दो वयोवृद्ध चौकीदारों को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त होने वाले चौकीदारों में खेरिया निवासी 60 वर्षीय रामचंदर भगत, विशरहिया निवासी 60 वर्षीय कमलेशवरी देवी शामिल हैं. दोनों ने अपने पूरे सेवाकाल में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस विभाग की सेवा की. विदाई समारोह का आयोजन कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया. थाना परिसर में भावनात्मक माहौल देखने को मिला. कोढ़ा थाना के सभी पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गयी. जब उन्होंने इन दोनों समर्पित चौकीदारों को विदाई दी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा रामचंदर भगत व कमलेशवरी दोनों ने पुलिस विभाग के लिए जो योगदान दिया है. वह अविस्मरणीय है. उनकी मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
