चार सौ मीटर में खुशीलाल व अंकुश आठ सौ मीटर में रहे अव्वल

चार सौ मीटर में खुशीलाल व अंकुश आठ सौ मीटर में रहे अव्वल

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 7:18 PM

– चार सौ व आठ सौ मीटर में पासआउट अमरजीत प्रथम – नौ दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के बाद मनाया जायेगा स्थापना दिवस – 1959 से तकनीक विद्या में छात्रों का भविष्य बना रहा संस्थान कटिहार जिले के सरकारी आइटीआइ में हो रहे खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को लम्बी कूद, ऊंची कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियाेगिता से पूर्व सभी धावकों को नियम व परिनियम से अवगत कराया गया. दौड़ प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग के चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सत्र के खुशीलाल टुड्डू पहले स्थान, प्रथम सत्र के सौरव कुमार मंडल ने दूसरे और राजा कुमार मंडल प्रथम सत्र के तीसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल रहें जबकि, आठ सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग के दूसरे सत्र के अंकुश कुमार मंडल पहले स्थान, प्रथम सत्र के मनीष कुमार व प्रथम सत्र के ही सौरव कुमार मंडल ने तीसरा स्थान पर अपना कब्जा जमाया जबकि, चार सौ और आठ सौ मीटर दौड़ में पास आउट अमरजीत कुमार प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहे. आइटीआइ के प्राचार्य सह उपनिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि आज ऊंची कूद, लम्बी कूद का भी आयोजन किया गया. जहां अलग-अलग सत्र के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपना परचम लहराया. उप प्रचार्य पूजा कुमारी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट दो मैच खेला गया. कटिहार कैपिटल बनाम कटिहार सनराइज के बीच खेला गया. कटिहार कैपिटल की टीम ने कटिहार सनराइज की टीम कको 26 रनों से हराया. दूसरा मैच कटिहार चैलेंज बनाम कटिहार नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसमें कटिहार नाइट राइडर्स की टीम ने छह विकेट से कटिहार चैलेंज की टीम को हराया. उप प्राचार्या पूजा कुमारी ने बताया कि क्रीड़ोत्सव 13 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आकर्षक मंच पेश करेगा. उन्होंने बताया कि क्रि क्रिकेट का ग्रैंड फाइनल 21 जनवरी को किया जायेगा. विजेताओं को विनर ट्रॉफी रनर-अप ट्रॉफी, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जैसे पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है