अवैध खनन कर रहे मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त
अवैध खनन कर रहे मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त
बलरामपुर बलरामपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. गुरुवार शाम पुलिस ने बलरामपुर पंचायत के कलनाबाड़ी गांव से मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया. यह कार्रवाई अवैध रूप से मिट्टी काटे जाने की सूचना पर की गयी. बता दें कि कलनाबाड़ी ग्राम में कोहरा के बीच माफिया मिट्टी खनन में लगे हुए थे. देर शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली तो टीम ने मौके पर छापामारा. पुलिस टीम आते देख जेसीबी चालक मशीन लेकर मौके से भाग निकला. पुलिस ने मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया. खनन माफिया जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी खनन बिना अनुमति के कर रहे थे. कोहरा होने के कारण पुलिस का गश्त भी कम हो जाता है. माफिया अपना काम बेधड़क तरीके से करते हैं. किसी ने मिट्टी खनन की सूचना बलरामपुर पुलिस को दे दी. पुलिस फोर्स के साथ खनन वाले स्थान पर छापा मारकर मौके से दो मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग निकला. ट्रैक्टर के चालक भी खेतों की तरफ भाग गये. पुलिस टीम ने दोनों मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों को बलरामपुर थाने में खड़ा करा दिया. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जब्त की गई दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को थाना परिसर में सुरक्षित रखा है. पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के मालिकों और फरार चालकों की पहचान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
