शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

कमल चौक के समीप एनएच 81 पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

By RAJKISHOR K | May 13, 2025 8:26 PM

प्रतिनिधि, प्राणपुर. थाना क्षेत्र के कमल चौक के समीप एनएच 81 पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर तीव्र गति से भाग रहे ऑटो चालक सहित शराब तस्कर को रंगे हाथ शराब के साथ गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि नौ लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक सहायक थाना कटिहार के ललियाही महलला निवासी धर्मेंद्र पासवान, दूसरा व्यक्ति नगर थाना कटिहार के बड़ी दुर्गा स्थान के विश्वनाथ डे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को कटिहार जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है