98.50 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

98.50 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | November 27, 2025 7:11 PM

कटिहार. सहायक थाने की पुलिस ने बुधवार की रात ललियाही में छापेमारी कर 98.50 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. सहायक थानाध्यक्ष को दो स्मैक तस्कर की इनपुट मिली. उक्त सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सहायक थाना पुलिस ललियाही पहुंची. पुलिस ने स्मैक तस्कर कुणाल कुमार राय उर्फ राजू के घर छापेमारी की. पुलिस को देख दो आरोपित वहां से भागने लगा. पुलिस टीम ने भाग रहे दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के पास से 98.50 ग्राम स्मैक बरामद किया. दो मोबाइल व 2530 रुपये नकद बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित तस्कर कुणाल कुमार राय उर्फ राजू पिता मुन्ना कुमार राय, ललियाही, वार्ड 11 व बिट्टू कुमार पिता-हनुमान पासवान ललियाही, वार्ड 10 दोनों थाना सहायक जिला कटिहार निवासी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है