हसनगंज में 15 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

कालसर पंचायत के हरखा पोखर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर 15 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:11 PM

हसनगंज.थाना क्षेत्र के कालसर पंचायत के हरखा पोखर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर 15 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसको लेकर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर रवि कुमार पिता महेंद्र उरांव व क्रांति कुमार पिता मिठ्ठू उरांव दोनों साकिन हरखा पोखर थाना हसनगंज को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए थाना कांड संख्या 108/24 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. इस अवसर पर एसआई अर्जुन कुमार, एएसआई कमलेश कुमार सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है