103.24 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कट्टा व 19 कारतूस बरामद
103.24 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कट्टा व 19 कारतूस बरामद
कटिहार फलका थाना पुलिस ने अमोल नहर के समीप छापेमारी कर दो युवकों को 103.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद किया है. एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार की शाम अपने कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि फलका थानाध्यक्ष को सुबह 5:10 बजे सूचना मिली कि एक ग्लैमर बाइक पर सवार दो तस्कर स्मैक के साथ गेड़ाबाड़ी से अमोल की ओर जा रहे हैं. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. नहर किनारे रास्ते से एक बाइक को देख पुलिस ने रोका तथा उसकी तलाशी ली. गिरफ्तार आरोपित के पास से 103. 24 ग्राम स्मैक बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा व 19 जिंदा कारतूस बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बम बम यादव पिता सुखो यादव एवं देवेंद्र कुमार महतो पिता श्याम सुंदर महतो के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का अपराधिक इतिहास है. इन दोनों के विरुद्ध फलका थाना में आर्म्स एक्ट सहित धारा के मामले में आरोपित है. इस मौके पर सदर एसडीपीओ 2 धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
