जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी
अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के बड़ा नीताय टोला गांव में आम व लीची बगीचा में टाटी लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरे पक्ष के एक लोग घायल हुए है. दोनों पक्ष के लोगों का पीएचसी अमदाबाद में इलाज कराया गया. एक पक्ष के साधु मंडल, अर्पणा देवी एवं प्रसनजीत मंडल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. 60 वर्षीय साधु मंडल के सर पर गहरी चोट लगी है. दो जगह से सर फटकर एवं भाव के ऊपर कट कर लहुलुहान हो गया था. 27 वर्षीय प्रसनजीत मंडल के सर फटकर खून निकल गया है. 55 वर्षीय अर्पणा देवी का हाथ पर गंभीर चोट लगी है. दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के भाव पर चोट लगी है. दोनों पक्षों से अमदाबाद थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
