कार व ऑटो की टक्कर में दो राहगीर गंभीर रूप से जख्मी

कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में मंगलवार दोपहर कार व ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बगल से गुजर रहे दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By RAJKISHOR K | November 25, 2025 6:15 PM

संकरी सड़क व वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही के चलते होती है दुर्घटना

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में मंगलवार दोपहर कार व ऑटो की जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बगल से गुजर रहे दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाजार सड़क पर अचानक हुई टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए आसपास अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उठाकर कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल वसीम, गौंदवारा, सुजीत कुमार, सिमरिया निवासी ने बताया कि वे दोनों पैदल सड़क के किनारे से गुजर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही कार व ऑटो के बीच अचानक टक्कर हो गयी. टक्कर का झटका इतना तेज था कि दोनों राहगीर इसकी चपेट में आ गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की त्वरित मदद और प्रशासन की तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर है. समय रहते इलाज मिलने के कारण बड़ी घटना होने से बच गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गेड़ाबाड़ी बाजार में प्रतिदिन लगने वाले भीड़-भाड़ और जाम के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं. सड़क संकरी होने और वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही के चलते दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाये, ताकि लोगों को रोजाना जाम की परेशानी और दुर्घटनाओं के खतरे से राहत मिल सके. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन चालक व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की तथा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है