बाल सुधार गृह से दो नाबालिग गायब, वार्डन ने 12 दिनों के बाद दर्ज कराया मामला, नहीं मिला कोई सुराग

Bihar Crime: बिहार के कटिहार जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के बालिका सुधार गृह से दो लड़की लगभग दो हफ्ते से गायब है. दोनों लड़की का कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

By Paritosh Shahi | March 1, 2025 6:36 PM

Bihar Crime: कटिहार जिला के सदर प्रखंड कार्यालय अवस्थित बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने को लेकर वार्डन के आवेदन पर सहायक थाना में मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज से ट्रैफिकिंग के मामले में बरामद दो नाबालिग लड़कियों को कटिहार के बाल सुधार गृह में भेजा गया था. जहां से दोनों नाबालिग 17 फरवरी से ही गायब हैं. मामले को लेकर वार्डन मुर्शीदा के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

बात दबाने में जुटा सिस्टम

प्रखंड कार्यालय स्थित बाल सुधार गृह में चार यूनिट है. इनमें दो यूनिट में बालक तथा दो यूनिट में बालिका रहती है. इसी बालिका यूनिट से दो नाबालिग लड़की गायब है. 17 फरवरी को ही बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़की लापता है. बारह दिनों से लड़की गायब है. पूरा सिस्टम बात दबाने में जुटा हुआ है.

क्या बोले अधिकारी

पुलिस उपाधीक्षक सदर वन अभिजीत सिंह ने बताया कि किशनगंज से ट्रैफिकिंग के मामले में दो नाबालिगों को बरामद कर कटिहार भेजा गया था. इसकी गायब होने की शिकायत वार्डन ने करते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस लापता नाबालिग की बरामदगी में जुट गयी है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान