फलका में कट्टा व बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

फलका में कट्टा व बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 7:02 PM

फलका फलका पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार दो बदमाश को एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने में सफल हुआ है. मामले में फलका पुलिस ने बाइक व हथियार जब्त करते हुए दोनों बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि राहुल कुमार ऋषि महादलित टोला सालेहपुर निवासी अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से महेशपुर चौक की ओर जा रहा है. कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा है. दलबल के साथ महेशपुर चौक समीप वाहन जांच शुरू किया गया. इस दौरान सालेहपुर की ओर से दो बाइक सवार युवक आ रहा था. पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. दलबल के सहयोग से खदेड़कर एक युवक को पकड़ा गया. दूसरा फरार होने में सफल रहा. पकड़ाये युवक ने अपना नाम राहुल कुमार ऋषि सालेहपुर मुसहरी तथा फरार हुए युवक का नाम उत्तम कुमार सालेहपुर निवासी बताया. पकड़ाये युवक ने सख्ती से पूछताछ के क्रम में अपने सहयोगी के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया. पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर फरार हुए युवक को भी उनके घर के समीप से देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद दोनों आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है