हत्या मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हत्या मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:52 PM

कोढ़ा थाना कांड संख्या 132/25 के तहत दर्ज हत्या मामले में कोढ़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में उदिश ऋषि एवं सुजीत ऋषि दोनों के पिता लक्ष्मण ऋषि, बिशनपुर, थाना कोढ़ा निवासी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दोनों अभियुक्तों को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्त हत्या के मामले में नामजद थे. काफी समय से फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है. आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है