कटिहार सैन्य छावनी में निकला तिरंगा शोभा यात्रा
कटिहार सैन्य छावनी में निकला तिरंगा शोभा यात्रा
कटिहार छठी वाहिनी प्रथम गोरखा राईफल्स के उप कमान अधिकारी मेजर अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को मोटर साईकिल रैली निकाली गयी. जिसमें 35 वी वाहिनी एनसीसी बटालियन के कैडेट, सेवानिवृत्त सैनिक साथ मुफ्फसील थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार दल बल के साथ इस रैली में शामिल थे. रैली का उद्देश्य प्रेम जागृत व नागरिकों को राष्ट्रीय का महत्व और राष्ट्रध्वज से राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना करने की बात कहीं. क्षेत्र के नागरिको के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना के लिए को जन – जन तक पहुंचाने यह तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम चलाया गया.इस रैली में गर्मजोशी से देशभक्ति के नारे लगाये गये और जिसका स्थानीय युवाओं द्वारा एवं प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग एवं स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
