विधायक की मां के निधन पर दी श्रद्धांजलि

विधायक की मां के निधन पर दी श्रद्धांजलि

By RAJKISHOR K | December 27, 2025 7:18 PM

बारसोई कदवा विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी की माता के निधन पर उनके निज निवास बारसोई पहुंच कर आयकर अधिवक्ता राज किशोर गुप्ता ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत आत्मा के शान्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. अधिवक्ता राज किशोर गुप्ता ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व माता का जीवन सादगी, नैतिक मूल्यों एवं पारिवारिक संस्कारों का उत्कृष्ट उदाहरण रहा है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी एवं शोकसंतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें. शोक सभा में मनोज कुमार साह, अमल गोस्वामी ने भी दिवंगत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है