पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की दी श्रद्धांजलि

पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की दी श्रद्धांजलि

By RAJKISHOR K | April 25, 2025 7:12 PM

कटिहार पहलगाम हमले जान गवाने वाले लोगों को खेरिया के पंचायत अध्यक्ष इमाम की अगुवाई में आयोजित श्रद्धांजलि सभा श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से कटिहार जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार व कोढ़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव भी मौजूद रहे. मौके पर पाकिस्तान विरोधी आतंकवाद विरोधी नारे लगाये गये और दो मिनट का मौन आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. कटिहार जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस पार्टी गहरा शोक प्रकट करती है और कड़ी निंदा करती है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गयी और 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए. कांग्रेस पार्टी दुख में डूबे परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पूरी एकजुटता के साथ खड़े होने की बात कही. कोढ़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शांति की अपील करती है और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता और एकता के साथ लड़ने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्थानीय पोनी वालों पर्यटक गाइडों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती है. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, शमीम, अरुण जायसवाल, अख्तर, अखिलेश जायसवाल, अकमल, सुजीत चौधरी, मुरारी दास सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है