टीआरई-3, 2051 विद्यालय अध्यापक आज से करेंगे विद्यालय में योगदान
टीआरई-3, 2051 विद्यालय अध्यापक आज से करेंगे विद्यालय में योगदान
– योगदान को लेकर डीइओ ने जारी किया आदेश प्रतिनिधि, कटिहार बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत विद्यालय अध्यापक के अनुशंसित अभ्यर्थियों में से कुल तीन चरणों में सम्पन्न काउंसिलिंग के दौरान सभी कागजात व दस्तावेजन सही पाये गये अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित किया गया है. कटिहार जिले में कुल 2051 विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जानी है. निदेशक प्राथमिक ने विद्यालय पदस्थापन पत्र के प्रिंटिंग, वितरण एवं योगदान की तिथि का निर्धारण किया गया है. विभागीय दिशानिर्देश के अनुसार जिन विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया है. उन्हें आवंटित विद्यालय में गुरुवार से 31-05-2025 तक योगदान के लिए तिथि का निर्धारण किया है. ऐसे विद्यालय अध्यापक जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है उनका विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंट करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. डीइओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र (बीआरसी) में बुधवार से 30-05-2025 तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे की अवधि में विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरण किया जायेगा. संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने दिशा-निर्देशन में पदस्थापन पत्र वितरण कार्य सुनिश्चित करेंगे एवं विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र वितरण से संबंधित एक पंजी का संधारण करायेंगे. बीआरसी में मिल रहा है पदस्थापना पत्र विद्यालय अध्यापकों को आवंटित विद्यालय में विद्यालय संचालन की अवधि में संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान देना होगा. संबंधित प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक योगदान स्वीकृत करते समय नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र की प्रविष्टि का मिलान करते हुए नवनियुक्त विद्यालय अध्यापक के फोटोग्राफ से भी मिलान करेंगे एवं संतुष्ट होकर योगदान स्वीकृत करेंगे. संबंधित विद्यालय अध्यापक को योगदान की तिथि से वेतनादि देय होगा. विद्यालय अध्यापकों के योगदान के उपरांत इनका विभागीय काउंसिलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य होगा. जिसमें इनके योगदान की तिथि एवं समय अंकित किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 15-05-2025 से 31-05-2025 तक विद्यालय में योगदान करने वाले विद्यालय अध्यापकों का प्रारूप योगदान प्रपत्र योगदान के तुरंत बाद संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्राप्त करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना प्रशाखा कार्यालय कटिहार में हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय अध्यापक विद्यालय में योगदान के उपरांत प्राण नंबर जेनरेट कराने के लिए ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय व जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्धारित कार्यक्रम का सतत अनुश्रवण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
