कटिहार से मुंबई के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ाई
कटिहार से मुंबई के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ाई
– तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन प्रतिनिधि, कटिहार आगामी गर्मियों के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 03027 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी समर स्पेशल 9 अप्रैल से 7 मई तक प्रति बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होगी. 03028 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 8 मई तक प्रति गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 सियालदह- जागीरोड समर स्पेशल 18 अप्रैल से 9 मई तक प्रति शुक्रवार को सियालदह से 09:00 बजे रवाना होगी. ट्रेन संख्या 03106 जागीरोड- सियालदह समर स्पेशल 19 अप्रैल से 10 मई तक प्रति शनिवार को जागीरोड से 13:00 बजे रवाना होगी. एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 09623 उदयपुर सिटी- फारबिसगंज समर स्पेशल 8 से 29 अप्रैल तक प्रति मंगलवार को उदयपुर सिटी से 16:05 बजे रवाना होगी. ट्रेन संख्या 09624 फारबिसगंज- उदयपुर सिटी समर स्पेशल 10 अप्रैल से एक मई तक प्रति गुरुवार को फारबिसगंज से 09:00 बजे रवाना होगी. दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि बढ़ाई यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि और सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 07046/07047 चर्लपल्ली- नाहरलगुन- चर्लपल्ली और ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल- कटिहार- मुंबई सेंट्रल को दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिपों के लिए बढ़ाया गया है. 5 से 26 अप्रैल तक के लिए ट्रेन संख्या 07046 चर्लपल्ली- नाहरलगुन साप्ताहिक स्पेशल की समय अवधि बढ़ाई गई है. 8 से 29 अप्रैल तक के लिए ट्रेन संख्या 07047 नाहरलगुन- चर्लपल्ली साप्ताहिक स्पेशल की समय अवधि बढ़ाई गई है. इसी तरह, 5 से 26 अप्रैल, 2025 तक के लिए ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल- कटिहार साप्ताहिक स्पेशल की समय अवधि बढ़ाई गई है. 8 से 29 अप्रैल तक के लिए ट्रेन संख्या 09190 कटिहार- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन की समय अवधि बढ़ाई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
