ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
शहर में अवैध पार्किंग, बिना कागजात व बिना हेलमेट वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया है.
कटिहार. शहर में अवैध पार्किंग, बिना कागजात व बिना हेलमेट वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया है. एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने कई दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट पकड़ा, जबकि कई वाहन चालकों के पास वैध कागजात नहीं पाए गये. ऐसे लोगों पर चालान किया गया. यातायात प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नियमों का पालन करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, लेकिन उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. अभियान के दौरान पुलिस ने न्यू मार्केट, एमजी रोड, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक आदि स्थानों पर अभियान चला कर जुर्माना वसूला. खासकर सुबह-शाम पीक आवर में विशेष निगरानी की जा रही है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और जाम की समस्या कम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
