ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन घायल, दो रेफर
सोनैली-पूर्णिया मुख्य पथ अंतर्गत शिवगंज पुल के नीचे एक अज्ञात ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गयी.
कदवा. सोनैली-पूर्णिया मुख्य पथ अंतर्गत शिवगंज पुल के नीचे एक अज्ञात ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गयी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. ट्रैक्टर-बाइक की दुर्घटना में बाइक चालक परभेली पंचायत के रानिकोला ग्राम निवासी 35 वर्षीय सुधीर राय का पैर टूट गया. तथा उनकी 25 वर्षीय साली मंती देवी का हाथ टूट गया. बाइक चालक की 30 वर्षीय पत्नी जानकी देवी को भी चोट आई है. राहगीरों द्वारा घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज चिकित्सक दीपक कुमार द्वारा किया गया. प्राथमिक चिकित्सा कर दो घायल को बेहतर उपचार हेतु कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर चालक को भी पकड़कर लाया गया था, लेकिन ट्रैक्टर चालक घटना की गंभीरता को देखते हुए भय से अस्पताल से फरार हो गया. साथ ही घटना स्थल से भी ट्रैक्टर लेकर भागने में कामयाब हो गया. घटना के बाबत जानकारी देती हुई जानकी देवी ने बताया वे अपने पति और बहन के साथ आरिहाना अपने मायके से अपनी बहन को लेकर अपने घर कदवा थाना क्षेत्र के पर्भेली पंचायत के रानी कोला गांव आ रही थी. घटना की मौखिक सूचना कदवा पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
