टोटो पेड़ से टकराया, मां व पुत्र घायल

टोटो पेड़ से टकराया, मां व पुत्र घायल

By RAJKISHOR K | June 16, 2025 7:30 PM

कुरसेला एसएच 77 पर सोमवार को आरपीडी कॉलेज के समीप टोटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. टोटो के पेड़ से टकराने से उस पर सवार महिला व उसका चार वर्षीय पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहायता से दोनों घायलों को उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. पीएचसी में उपचार बाद दोनों घायलों को विशेष चिकित्सा के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल महिला कविता देवी (26) व उसका पुत्र आयुष कुमार (4) थाना क्षेत्र के नबाबगंज मिल्की गांव का निवासी बताया गया है. टोटो मिल्की नबाबगंज से कुरसेला आ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है