बीएड कॉलेज निस्ता में तंबाकु फ्री कैंपस
बीएड कॉलेज निस्ता में तंबाकु फ्री कैंपस
बलिया बेलौन ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता तंबाकु फ्री कैंपस घोषित करते हुए शिक्षक, शिक्षेतर कर्मी, छात्र- छात्राओं को तंबाकु से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. एचओडी अनजार आलम, एडमिनिस्ट्रेर एहरार आलम ने बताया की बीएड कॉलेज निस्ता एवं अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज पुरी तरह से तंबाकु फ्री कैंपस है. यहां सभी तरह के तंबाकु पर प्रतिबंध है. शिक्षक, शिक्षेतक कर्मी, छात्र- छात्राओं से तंबाकु नहीं करने का शपथ पत्र लिया जाता है. यहां सभी तरह के नशा पर प्रतिबंध है. छात्रों को तंबाकु से होने वाला हानि, तंबाकु का दूषप्रभाव की जानकारी दी जाती है. डीएलएड, बीएड, एएन शाहिदी डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम में नामांकन से पूर्व सभी छात्रों से तम्बाकू का सेवन नहीं करने का शपथ पत्र लिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
