वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
– जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्त आदेश कटिहार वोटर अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में है. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की है. वोटर अधिकार यात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी. उन मार्गों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. साथ ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल भी लगाया है. पूरे यात्रा की वीडियोग्राफी करने की भी व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. डीएम मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी संयुक्त आदेश में कहा, भागलपुर जिला में आयोजित यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत नवगछिया में रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार को कुरसेला चौक से यात्रा प्रारम्भ करके डुमर- गेड़ाबाड़ी चौक-भोला पासवान चौक- कोढ़ा खेरिया होते हुए सिमरिया चौक के पास दोपहर का भोजन करेंगे. यहां के बाद अपराह्न 4.00 बजे कोर्ट के पास मिरचाईबाड़ी से पुनः यात्रा प्रारम्भ होकर आंबेडकर चौक-मिलिट्री कैम्प-मोगरा गेट-मोगरा चौक- हसनगंज रोड-खोरवा मोड़-गोविन्दपुर चौक-बोरनी चौक-सौरिया चौक-भमरैली चौक-तिलाश गांव-निझरा चौक होते हुए सोनैली कुम्हरी-कदवा में संध्या सभा को संबोधित उपरांत पूर्णिया जिला के लिए प्रस्थान करेंगे. आदेश के अनुसार नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद, लोकसभा के यात्रा कार्यक्रम में तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के बिहार इकाई के सभी सहयोगी दलों के नेता एवं अन्य नेता के भी शामिल होने की संभावना है. अधिकारी व कर्मी को मिलेंगे पहचान पत्र जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार विधि-व्यवस्था एवं विशिष्ट व्यक्ति के कार्यक्रम से संबंधित अन्य दायित्वों में प्रतिनियुक्त किये गये सभी पदाधिकारी व कर्मियों के लिये पहचान पत्र जारी करने की व्यवस्था की गयी है. पुलिस पदाधिकारियों के लिए पहचान पत्र निर्गत करने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मृदुलता को प्राधिकृत किया गया है. इसी प्रकार सिविल पदाधिकारियों के लिए पहचान पत्र निर्गत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, कटिहार व बारसोई को प्राधिकृत किया गया है. सिविल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ अपना परिचय पत्र साथ रखना सुनिश्चित करेंगें. आवश्यकतानुसार जांच पदाधिकारी को दिखायेंगें. विश्राम स्थल में स्वागत के लिए आगंतुको की सूची आयोजक द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. उन सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, कटिहार व बारसोई द्वारा निर्गत पहचान पत्र रखना होगा. उन व्यक्तियों के अलावा किन्हीं अन्य को स्वागत वाले कतार में रहने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करायेंगे. यातायात व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश डीएम व एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विश्राम स्थल पर आने वाले वाहनों का जमाव होना संभावित है. सम्पूर्ण प्रभारी पदाधिकारी इस संबंध में भौतिक सर्वेक्षण कर समुचित व्यवस्था करेगें तथा परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, कटिहार से चार पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति करेगें तथा आने वाले वाहनों को वाहन पड़ाव स्थल पर पार्क करायेगें. विश्राम के पश्चात लोगों के निकलने के क्रम में मार्ग में अत्याधिक भीड़ जमा हो जाने से यातायात पूर्णतः बाधित हो जाने की संभावना है. ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए थानाध्यक्ष कुरसेला, पोठिया, फलका, बरारी, कोढ़ा, रौतारा, नगर, सहायक, मुफस्सिल, हसनगंज, कदवा, बलिया बेलोन व सालमारी थाना पुलिस बल एवं यातायात सिपाहियों को अपने स्तर से आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्त करेंगे. ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, कटिहार को निर्देश दिया गया है कि राहुल गांधी के कटिहार से पूर्णिया जिला प्रस्थान के दौरान कोढ़ा क्षेत्र, नगर, सहायक, मुफस्सिल, शहरी क्षेत्र एवं कदवा थाना क्षेत्र के मार्गो में यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कारगर यातायात योजना समयपूर्व तैयार कर लेंगे एवं यह सुनिश्चित करायेंगे कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न होने पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
