तीन परिवार का घर जल कर राख, लाखों का नुकसान
तीन परिवार का घर जल कर राख, लाखों का नुकसान
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के अमरसिंहपुर पंचायत के मंगटपुर गांव वार्ड नंबर 11 में तीन परिवार का आवासीय घर में देर रात अचानक आग लगने से गांव में दहशत का माहौल बन गया. अमरसिंहपुर पंचायत के मंगटपुर गांव निवासी जित्तू शर्मा पिता काबुल शर्मा व नित्यानंद शर्मा पिता जित्तू शर्मा व शेमोल शर्मा पिता जित्तू शर्मा का आवासीय घर में देर रात अचानक आग लग गयी. घर में रखा सभी समान जलकर राख हो गया. दो गाय भी बुरी तरह से झुलस गयी. दो गाय अगलगी के कारण भाग गयी जो अभी तक नहीं मिला है. लोगों ने कहा दमकल की गाड़ी यदि आजमनगर थाना क्षेत्र में रहती तो समय रहते उक्त अग्निकांड में आग पर काबू पाया जा सकता था. साथ ही लोगों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि आगामी दिनों को ध्यान में रखते हुए दमकल की गाड़ी आजमनगर थाना क्षेत्र में मुहैया कराया जाय. ताकि समय रहते अगलगी जैसी घटनाओं में लोगों को लाखों के नुक़सान से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
