सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

By RAJKISHOR K | May 17, 2025 7:12 PM

अमदाबाद प्रखंड सभागार में शनिवार को आईसीडीएस के तहत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला व महिला पर्यवेक्षिका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर शुभारंभ किया. महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी, रेणु कुमारी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत 17 मई से प्रथम चरण का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण दो चरणों में होना है. दूसरे चरण का प्रशिक्षण 21 से 23 मई तक चलेगा. प्रथम चरण में 100 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दूसरे चरण में 87 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण देने का कार्य महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी रेणु कुमारी, कंचन भारती, सूर्यमुखी कुमारी, मरजीना खातून ने दिया. उन्होंने बताया कि जीरो से 6 वर्ष तक के बच्चों का सर्वांगिंन विकास हो, इसे लेकर पोषण के साथ-साथ शिक्षा दिया जाना है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा अपने-अपने केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों को पोषण के शिक्षा भी देना है. इस दौरान सेविका सरिता देवी, सुनीता कुमारी, शोभा कुमारी, सितारा बनो, सीमा कुमारी, चंचल कुमारी, रानी देवी, प्रभा कुमारी आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली गतिविधि का मॉक ड्रिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है