बारसोई में तीन दिवसीय गणपति पूजा धूमधाम से हुई प्रारंभ

बारसोई में तीन दिवसीय गणपति पूजा धूमधाम से हुई प्रारंभ

By RAJKISHOR K | August 27, 2025 6:58 PM

बारसोई प्रथम पूज्य, विघ्न हरण, मंगल करण, श्रीगणपति महाराज, भगवान गणेश की पूजा बुधवार से प्रारंभ हो गयी. इसको लेकर बारसोई में काफी उत्साह का माहौल है. जगह- जगह पंडाल बनाकर लंबोदर की प्रतिमा व कलश स्थापित कर श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं. वैसे तो गणेश पूजन 10 दिनों का होता है. बारसोई के क्लबों में इस पूजा का तीन दिवसीय आयोजन होता है. उक्त पूजा को लेकर युवाओं और छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. नगर पंचायत बारसोई के बारसोई बाजार विष्णु मंदिर के समीप रिद्धि सिद्धि युवा क्लब में विष्णु मंदिर के पुजारी आचार्य रमेश पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. बड़ी दुर्गा स्थान बारसोई बाजार में स्थापित मां क्लब में नगर पुरोहित पंडित गणेश तिवारी ने गणपति बप्पा की पूजा की. इसके साथ ही रास चौक स्थित दुर्गा स्थान के परिसर तथा रघुनाथपुर स्थित रेलवे स्टेशन पानी टंकी के निकट गणपति महाराज का भव्य पंडाल सजा है. विशालकाय मूर्ति स्थापित कर पूजा की जा रही है. छोटे-छोटे बच्चों की आरती प्रतियोगिता व कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति से बारसोई वासियों पर अपनी कृपा बनाये रखने तथा सृष्टि के संपूर्ण प्राणी को ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना की है. विष्णु मंदिर के समीप स्थापित रिद्धि सिद्धि युवा क्लब के पूजा संचालन में अध्यक्ष विवेक गुप्ता, उपाध्यक्ष विनय रॉय, सचिव चंदू राम, कोषाध्यक्ष प्रतीक तिवारी, सदस्य कारण रॉय, अमित रजक, बादल गुप्ता, सूरज रॉय आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है