नशा खुरानी गिरोह के तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
जीआरपी ने नशा खुरानी गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपितों के पास से नशीली दवाई, ब्लेड व अन्य सामान बरामद
कटिहार. जीआरपी ने नशा खुरानी गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नशीली दवा मिला हुआ क्रीम बिस्कुट का पैकेट, नशीली दवाई, नशा का टेबलेट मिला कोल्ड ड्रिंक का बोतल, नशे की दवा और सुपर सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है. रेल एसपी हरिशंकर कुमार ने सोमवार को अपने वेश्म में प्रेस वार्ता कर बताया कि रेल पुलिस के लाख सतर्कता के बाद ट्रेनों में नशा खुरानी गिरोह रेल यात्रियों को अपना शिकार बना लेती थी. ऐसे में रेल पुलिस ट्रेन व प्लेटफार्म पर इन नशा खुरानी के विरुद्ध सघन छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. इसी कड़ी में कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन शातिर नशा खुरानी गिरोह के आरोपित कारी साहनी, सुरेश हाड़ी, सूरज यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास से नशीली दवा मिला हुआ क्रीम बिस्कुट का पैकेट, नशीली दवाई, नशा का टेबलेट मिला कोल्ड ड्रिंक का बोतल, नशे की दवा और सुपर सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है. पूर्णिया जिले के रहने वाले इस गैंग ने हाल के दिनों में भी यात्रियों को अपना शिकार बनाया है. इस गैंग के सदस्य पहले भी सलाखों के पीछे जा चुके हैं. लेकिन इस बार यात्रियों को नशा का शिकार बनाने से पहले ही जीआरपी ने तीनों शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है. रेल एसपी ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों से दोस्ती कर खाने में नशा मिलाकर खिला देते थे. जिसके बाद यात्री का सारा सामान चोरी कर लेते थे. जिसकी शिकायत रेलवे पुलिस को लगातार मिल रही थी. गिरफ्तार नशा गिरोह के कारी सहनी कुख्यात होने के साथ सजायाफ्ता अपराधी है. जबकि उमेश यादव और सूरज हाड़ी पहले भी सलाखों के पीछे जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
