मोबाइल चोरी में तीन धराये, चार मोबाइल व एक टैब बरामद

मोबाइल चोरी में तीन धराये, चार मोबाइल व एक टैब बरामद

By RAJKISHOR K | December 3, 2025 7:26 PM

कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में थाना क्षेत्र के खुदना गांव के तीन युवकों को चोरी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में श्याम कुमार पिता रोहित पासवान, धर्मवीर पासवान पिता प्रभु पासवान, डब्लू पासवान पिता सहदेव पासवान शामिल हैं. तीनों आरोपित खुदना थाना रौतारा निवासी बताये गये हैं. रौतारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपितों के पास से चार चोरी के मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद किया. लंबे समय से क्षेत्र में मोबाइल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को पकड़ा. थानाध्यक्ष लालसार बिन्द ने बताया कि बरामद मोबाइल और टैबलेट के वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है. कहा कि इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. ग्रामीणों ने रौतारा पुलिस की तत्परता व त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है. जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है