पुलिस पर हमला मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस पर हमला मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कटिहार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के परतेली गांव में दो पुलिसकर्मी गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार कुछ व्यक्ति यातायात नियम का उल्लघंन करते एवं महिलाओ को छेड़छाड़ करते रास्ते से गुजर रहे थे. पुलिस कर्मी द्वारा उन्हें रोका गया तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिस जवान घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस पेट्रोलिंग में थी. एक बाइक पर सवार कुछ व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जब पेट्रोलिंग टीम ने उसे रोका तो बाइक सवार लोगों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए परतैली की ओर भागने लगे. जब पुलिस टीम आरोपियों का पीछा करते हुए गांव में पहुंची तो आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथी को बुलाकर पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों पुलिसकर्मी सोनू कुमार आनंद कुमार को हल्की-फुल्की चोटें आयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्यूआरटी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर तीन आरोपी शमसुद्दीन, इमरान एवं मिस्टर को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की पहचान कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. पेट्रोलिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी एवं यातायात नियम उल्लंघन के दौरान जब पुलिस ने आरोपी को रोका तो उसके साथ अभद्रता करते हुए गांव की ओर भाग गये. जब पुलिस गांव पहुंची तो आरोपियों ने इकट्ठा कर पुलिस पर ही हमला कर दिया जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर कांड दर्ज कर लिया है. घटना बाबत घायल सिपाही के बयान पर 18 लोगों को नामजद एवं 25 अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. घटना में शामिल शेष आरोपियों की पहचान कर उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. शशि रंजन कुमार, थाना अध्यक्ष मुफस्सिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
