घरों में सौर ऊर्जा लगाने को किया जागरूक

घरों में सौर ऊर्जा लगाने को किया जागरूक

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:47 PM

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की लोगों को दी गई जानकारी कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लालसन एजेंसी पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया. योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की. असिस्टेंट मैनेजर पवन कुमार साह ने लोगों को बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सौर ऊर्जा से जोड़कर विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. योजना के तहत लाभुकों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे. जिससे वे अपनी बिजली की जरूरतें स्वयं पूरी कर सकेंगे. अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा दी जायेगी. सोलर सिस्टम की क्षमता के अनुसार लाभुकों को 30 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी. कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. आमलोग आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकें. यह योजना न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देकर कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी. शिविर के दौरान आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, बिजली बिल तथा बैंक खाता विवरण आवश्यक है. मौजूद कर्मियों ने लोगों के सवालों का जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया. जागरूकता शिविर में विक्रम कुमार, नीरज कुमार, अजय ततमा, सन्नी साह, अरिजीत कुमार, विशाल गुप्ता, नीरज कुमार साह, राकेश रौशन, विक्रम कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है