25 दिनों से गायब व्यक्ति का नहीं मिल रहा सुराग

25 दिनों से गायब व्यक्ति का नहीं मिल रहा सुराग

By RAJKISHOR K | December 27, 2025 7:03 PM

कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के चितौरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक गाड़ीघाट निवासी रघुवंश महतो का 36 वर्षीय पुत्र टुनटुन महतो पिछले तीन दिसंबर से गायब है. उसके अबतक न मिलने से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजन किसी अनहोनी को लेकर काफी डरे हुए हैं. गायब युवक की मां ने बताया कि वह तीन दिसंबर को दिन के 12: बजे अपनी बहन नीलम देवी के घर सोनैली चांदपुर गोभी लेकर जाने को निकला. अब तक नहीं लौटा. वह अपनी बहन के घर भी नहीं पहुंचा. टुनटुन को थोड़ा बोलने में परेशानी है. पर वह एक मेहनत कस युवक है. परिवार एवं ग्रामीणों को डर है कि किसी ने उसे अपहृत कर इनडोर वर्कशॉप में बंधक बना कर काम करवा रहा है. टुनटुन की मां अपने बेटे की याद कर हमेशा रोती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि पुत्र वियोग में उसकी मां कई बार मूर्छित हो चुकी है. ग्रामीणों के सहयोग से मूर्छित अवस्था में उसे डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया गया है. स्थानीय मुखिया दीपनारायण पासवान, पूर्व सरपंच जितेंद्र पासवान आदि ने प्रशासन से टुनटुन की सही सलामत वापसी में मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है