पछुवा हवा ने एक बार फिर बढ़ाई कनकनी, घरों में सिमटे लोग

पछुवा हवा ने एक बार फिर बढ़ाई कनकनी, घरों में सिमटे लोग

By RAJKISHOR K | December 27, 2025 6:56 PM

– गरीब परिवारों के लिए अलाव कड़ाके की ठंड में बन रहा सहारा कंबल, गर्म कपड़ों के साथ रूम हीटर, गीजर की खुब हो रही बिक्री कटिहार ठंड से दो दिनों तक थोड़ी राहत के बाद शनिवार को एक बार फिर से कनकनी ने लोगों की हाड़ कंपा दी. शनिवार की सुबह कोहरे भरे दिन से शुरुआत हुई. सुबह काफी कोहरा गिरने सेदृश्यता काफी कम रही. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया. हालाकि सुबह 9 बजे के बाद धीरे-धीरे कोहरा छटना शुरू हुआ. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार कटिहार में भी दिखने लगा है. इसके साथ ही चल रही तेज पछुआ हवा ने ठंड को बढ़ाने में अपना पूरा साथ दिया है. जिससे कनकनी और बढ़ गई है. पिछले दो दिन के बाद मौसम ने एक बार फिर ऐसी करवट बदली की तेज हवाओं के साथ ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया. तापमान भी नीचे गिर गया. हालांकि तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस जबकी न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. भले ही तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दिख रहा हो लेकिन कपकपाती ठंड ने 10 डिग्री से नीचे तापमान का एहसास दिला दिया. मौसम विभाग के अनुसार आगे कुछ दिनों तक शीतलहर का कहर यूंही रहेगा. बढ़ते ठंड के बीच इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर लोग बाजार में उमड़ने लगे हैं. इसके अलावा ठंड से बचाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी हीटर, गीजर हॉट फैन आदि की खरीदारी भी खूब हो रही है. हालांकि 10 दिन पहले ठंड ने ऐसी दस्तक नहीं दी थी कि लोग रूम हीटर और गीजर का प्रयोग पूरी तरह से करें. लेकिन नए साल के आगमन के पहले ही बढ़ती ठंड में ठंड से बचाव के संसाधनों की खरीदारी को लेकर लोगों को मजबूर कर दिया. जिसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ठंड बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे पर आई रौनक इस वर्ष दिसंबर माह तक ठंड में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण इसका असर गर्म कपड़ों के दुकानदारों के चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रही थी. यहां तक की शहर के जितने भी बड़े मॉल, दुकानों और शहर के न्यू मार्केट में लगाए गये अस्थाई गर्म कपड़ों के दुकानदारों पर असर पड़ गया था. लेकिन नए साल आने से पहले ही मौसम के बदलते करवट ने एक बार फिर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक ला दी है. शनिवार के दिन लुढ़कते तापमान बढ़ा देने वाली ठंड ने दुकानदारों को और राहत पहुंचाने का काम किया है. न्यू मार्केट रोड स्थित गर्म कपड़ों के दुकानदार मंजीत सिंह, हरिचरण सिंह आदि ने बताया कि हम सभी लुधियाना दिल्ली आदि से गर्म कपड़ों की लाकर कटिहार में दुकान लगते हैं. कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने के कारण लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे थे. पिछले 10 दिनों से ठंड बढ़ने के बाद दुकानदारी अब अच्छी हो रही है. दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी इस बदलते मौसम से रौनक आ गई है. रूम हीटर, गीजर, हीटर फैन आदि की डिमांड भी अब बढ़ गई है. ठंड बढ़ने से स्कूली बच्चों को हो रही है परेशानी दो तीन दिन राहत के बाद शनिवार को एक बार फिर ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है. चल रही तेज हवा ने पूरे मौसम को और बदल डाला. जिससे ठंड का कहर और बढ़ गया है. ऐसे में खास करके छोटे स्कूली बच्चे और बुजुर्गों की भी परेशानी काफी बढ़ गई है. निजी स्कूल बंद करने के निर्देश नहीं मिलने के कारण निजी स्कूल संचालक इस कपकपाती ठंड में भी स्कूल का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों को इस ठंड में स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अभिभावक भी काफी चिंतित है. इस गिरते तापमान और कपकपा देने वाली ठंड का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने वाला है. शनिवार के दिन ठंड ऐसी रही की बाहर तो बाहर घर के अंदर अलाव जलाकर लोग राहत पाने की कोशिश में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है