अंगीभूत महाविद्यालय में शान से लहराया जायेगा तिरंगा

अंगीभूत महाविद्यालय में शान से लहराया जायेगा तिरंगा

By RAJKISHOR K | August 14, 2025 7:19 PM

– स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर तैयारी पूरी कटिहार स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी अंगीभूत महाविद्यालयाें में गुरूवार को पूरे दिन तैयारी जोरशोर से की जाती रही. जिले के चार अंगीभूत महाविद्यालयों में डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज और आरडीएस कॉलेज सालमारी में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. डीएस कॉलेज में सुबह दस बजे प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार, केबी झा कॉलेज में प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह सुबह दस बजे झंडाराेहन करेंगे. आरडीएस कॉलेज व एमजेएम महिला कॉलेज में प्राचार्य ध्वजारोहन करेंगे. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि ध्वजारोहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी तरह की तैयारी को लेकर विशेष निर्देश दिया गया था. स्वतंत्रता दिवस के दिन दर्शन साह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. सेवानिवृत शिक्षक व कर्मचारियों के साथ दाता सदस्यों को भी आमंत्रित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है