नगर पंचायत ने करायी अलाव की व्यवस्था

नगर पंचायत ने करायी अलाव की व्यवस्था

By RAJKISHOR K | December 22, 2025 6:37 PM

अमदाबाद प्रखंड में ठंड का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पूरे दिन कोहरे का चादर छाया रहता है. जिसके बीच लोगों का अपना दैनिक कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ठंड बढ़ने से मजदूर तबके के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों को अपना दैनिक कार्य करने में भी परेशानी उठाना पड़ रही है. दोपहर 12:00 तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. पछुआ हवा ने काफी ठंड बढ़ा दिया है. इस कन्नी भरी ठंड में बूढ़े एवं बच्चे अधिक प्रभावित हैं. लोग अनावश्यक रूप से घर से निकलना बंद कर दिये हैं. गर्म कपड़े में पूरे दिन लोग लिप्टे रहते हैं. प्रखंड में बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पंचायत अमदाबाद कीओर से कुछ स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि बाजार चौक, मछली पट्टी चौक, हॉस्पिटल मोड व गोपालपुर चौक सहित कई अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है