कोढ़ा प्रखंड कार्यालय में बने शौचालय किसी काम का नहीं
कोढ़ा प्रखंड कार्यालय में बने शौचालय किसी काम का नहीं
– आमलोगों से लेकर वहां कार्यरत कर्मी भटकने को मजबूर कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में आमलोगों की सुविधा के लिए बनाये गये सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में बदहाली का शिकार है. प्रखंड मुख्यालय परिसर में अलग-अलग तीन स्थानों पर बनाए गए शौचालयों में से दो शौचालयों के गेट पर ताला लटका हुआ है. जबकि तीसरा शौचालय निर्माण पूरा होने के बावजूद आज तक उपयोग में नहीं आ सका है. आरटीपीएस काउंटर के सामने बने शौचालय में ताला लटके रहने से प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस, आपूर्ति कार्यालय सहित अन्य कार्यों से आने वाले आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्ग, महिलाएं और दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को शौचालय सुविधा नहीं मिलने से इधर-उधर भटकना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में बना तीसरा शौचालय जब से तैयार हुआ है. तब से आज तक उद्घाटन की राह देख रहा है. चारों तरफ जंगलों से घिरे इस शौचालय तक पहुंचने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है. लंबे समय से उपयोग में नहीं आने के कारण यह शौचालय अब पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर के सामने बना शौचालय प्रखंड मुख्यालय के स्टाफ के उपयोग के लिए बनाया गया है. जर्जर शौचालय भवन को लेकर उन्होंने कहा कि भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे उपयोग योग्य बना दिया जायेगा. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड मुख्यालय जैसे सार्वजनिक स्थान पर आम जनता के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था होना बेहद जरूरी है. स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए शौचालय यदि बंद या जर्जर हालत में पड़े रहेंगे, तो सरकारी योजनाओं के उद्देश्य पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कब तक ठोस कदम उठाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
