मनिहारी के कन्या मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं का मशाल कार्यक्रम में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

मनिहारी के कन्या मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं का मशाल कार्यक्रम में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | May 30, 2025 7:36 PM

मनिहारी बीपीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिहारी में मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुआ. दौड़, हाईजंप, लांगजंप, कबड्डी, साइकिलिंग इत्यादि में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस उपलक्ष्य पर नगर के कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी के छात्र अंकुश पाण्डे, रिशव कुमार, ओम कुमार, आकाश कुमार, अनुज पासवान ने अंडर 14 में प्रथम स्थान कबड्डी में प्राप्त किया. साइकिलिंग में प्रथम स्थान कक्षा 8 की छात्रा आमना खातून ने अपने नाम की. 60 मीटर दौड़ में राजकुमार ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया ने कहा कि इस तरह का आयोजन हरेक माह होंगे. छात्र भी उत्साहित होकर आगे बढ़ने के लिए तत्पर रहेंगे. विशिष्ट शिक्षिका शिक्षिका अर्चना कुमारी ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है. वर्तमान समय में हमें प्रसिद्धि भी दिलाती है. शारिरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी बेहतर रखती है. खेल शिक्षक ज्योतिष कुमार भी अपनी सहभागिता निभाते हुए बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षिका अर्चना कुमारी, शिक्षक विनय कुमार पासवान, प्रदीप कुमार गुप्ता, सलमान, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है