पेट्रोल में आग लगने से दुकानदार झुलसा
पेट्रोल में आग लगने से दुकानदार झुलसा
अमदाबाद प्रखंड के किशनपुर पंचायत के भागेडीह गांव के एक दुकानदार पेट्रोल निकालने के दौरान पेट्रोल में आग लगने से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भागेडीह गांव के श्रीकांत मंडल पिता सिबोल मंडल की दुकान है. वह दुकान पर पेट्रोल बेचते थे. वह किसी व्यक्ति को पेट्रोल देने के लिए डिब्बा से पेट्रोल निकल रहे थे. उसी समय पेट्रोल में आग लग गयी. अचानक पेट्रोल में आग लग जाने से श्रीकांत मंडल बुरी तरह से झुलस गये. ग्रामीण एवं परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया था. अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रीकांत मंडल का प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है. चिकित्सा पदाधिकारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि श्रीकांत मंडल झुलसकर आया था. उसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वह करीब 50% से अधिक शरीर के शरीर के हिस्सा झुलस गया था. उधर घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
