संवेदक ने डायवर्सन की मरम्मत कर दी राहत

संवेदक ने डायवर्सन की मरम्मत कर दी राहत

By RAJKISHOR K | December 3, 2025 7:44 PM

– ग्रामीणों ने पुल निर्माण जल्द पूरा करने की मांग तेज की कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मधुरा व बरारी सहित दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल निर्माण कार्य महीनों से धीमी गति से चल रहा है. निर्माण में लगातार हो रही देरी के कारण स्थानीय लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है पुल कार्य बाधित होने से आवागमन के लिए बनाए गए अस्थायी डायवर्सन पर ही लोगों की निर्भरता बढ़ गई है. बीते कई दिनों से यह डायवर्सन पूरी तरह जर्जर हो गया था. लोगों को आवाजाही के दौरान भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि डायवर्सन टूटने से पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों, एंबुलेंस और वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी. स्थानीय निवासी कई बार फिसलने और वाहन फंसने की घटनाओं का सामना कर चुके हैं. स्थिति गंभीर होते देख लोगों ने संवेदक से शिकायत की. जिसके बाद निर्माण एजेंसी ने डायवर्सन की मरम्मत कर इसे फिर से दुरुस्त किया. इससे लोगों को अस्थायी रूप से राहत मिली है. आवागमन पुनः सुचारू हो गया है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा, यह समाधान स्थायी नहीं है. लोगों का कहना है कि जब तक पुल निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक उनकी परेशानियां खत्म नहीं होंगी. ग्रामीणों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी से मांग की है कि पुल निर्माण कार्य को तेज किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है