रेडक्रांस सोसाइटी ने 60 लोगों में बांटे कंबल
रेडक्रांस सोसाइटी ने 60 लोगों में बांटे कंबल
कटिहार हाड़ कांपती ठंड के कहर ने समाज के अंतिम पंक्ति में गुजर बसर कर रहे लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी चेयरमैन डॉ रंजना झा के नेतृत्व में रविवार को डंडखोरा प्रखंड के टिकैली गांव के निःसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि शीतलहरी के प्रकोप से सभी वर्ग के लोगों का जीना मुहाल है. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में समाज के वंचित लोगों की देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य है. कहा कि गांव के 60 लोगों मे ज्यादातर विधवा एवं दिव्यांग महिलाओं के बीच कंबल वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ठंड में 1000 से अधिक कंबल वितरित किया जाता है. अबतक 200 से ज्यादा कंबल वितरित किया जा चुका है. सह सचिव विवान सरकार, प्रबंध समिति सदस्य देवराज शर्मा, पुरुषोत्तम मोदी, अमित जायसवाल विक्की उपस्थित थे. पंसस सूरज साह ने लाभूकों को चिन्हित कर सूची तैयार करने में मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
